best motivational story in hindi for success
best inspirational story in hindi for success
motivational stories in hindi with moral
हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे इस सदी के सबसे बड़े इन्वेस्टर Warren Buffett के बारे मैं, महज 13 साल की उम्र मैं टैक्स भरने वाले उन चुनिंदा लोगो मैं से एक है जिन्दोने वैल्यू इन्वेस्टिंग को अपना मूलमंत्र बना दिया था | उनका एक बहुत प्रसिद्ध quote है …
“If you don’t find a way to make money while you sleep, you will work until you die.” — Warren Buffett
Success story in hindi
या तो मैं 35 साल से पहले एक बिलेनियर बनूंगा या फिर एक ऊंची बिल्डिंग से छलांग मार दूंगा ऐसा ही कहा था Warren Buffett ने जब वो बहुत छोटे थे दोस्तों आज इस कहानी में हम देखेंगे कि दुनियाँ के सबसे अमीर इन्वेस्टर ने पैसे कैसे कमाए, कैसे उन्होंने $0 को 32 साल की उम्र में एक बिलियन डॉलर बना दिया और एक मिलियन को 85 billion-dollars बना दिया तो आइए स्टार्ट करते हैं |
Warren Buffett 30 अगस्त 1930 में अमेरिका ओमाहा में पैदा हुए थे Warren Buffett के डैड Howard Buffett एक स्टॉक ब्रोकर थे जो कि एक पॉलीटिशियन भी रहे हैं जबकि उनकी मदर एक हाउसवाइफ थी |1930 में अमेरिकन क्राइसिस चल रहे थे इससे पहले कि Warren Buffett एक साल के होते उनकी फैमिली ने अपनी सारी बैंक सेविंग खो दी क्योंकि जिस बैंक में Warren की फैमिली की सेविंग थी वह बंद हो गया |
Warren ने बचपन से ही अपने मां-बाप गरीबी में जीते हुए देखे है उनकी मां कई बार अपना एक टाइम का खाना skip कर देती थी ताकि Warren के डैड खाना खा सके क्योंकि वो पूरा दिन काम करके थक जाते थे और यह सब गरीबी देखकर ही Warren ने बोला था या तो मैं 35 साल से पहले एक मिलेनियर बनूंगा या फिर ओमाहा की सबसे ऊंची बिल्डिंग से छलांग मार के अपनी जान दे दूंगा बचपन से ही Warren मैथ और नंबर्स के साथ बहुत अच्छे थे स्पेशली वह हर एक चीज पर पैटर्न ढूंढ लेते थे for example वो बचपन में अपने घर के सामने सारी गाड़ियों के नंबर देखते और रात में उन्हें एक कागज में लिखते रहते और यह देखते कि कौन सी कार सबसे ज्यादा बार उनके घर के सामने से गुजरती है |
Success story in hindi
एक
बार
Warren ने देखा की एक आदमी उनके घर के सामने लगी एक मशीन से कोल्ड ड्रिंक ले रहा है और उस मशीन में कोल्ड ड्रिंक्स के ढक्कन पढ़े हुए हैं Warren
Buffett ने हफ्तों तक हर रोज वह सारे ढक्कन उठाये
और देखा कि
लोग सबसे
ज्यादा
लोग
कौन
सी
कोल्ड
ड्रिंक
पीते है ढक्कनो को
काउंट
करने
के
बाद
उनको
पता
चला
की
लोग
कोका
कोला
को
ज्यादा
prefere
करते
हैं
|बहुत
सालों
के
बाद
अपने
इन्वेस्टिंग
करियर
में
इसी
नॉलेज
की
वजह
से
उन्होंने
कोका
कोला
के काफी
शेयर
भी
खरीद
लिए
थे |
Success story in hindi
जब Warren Buffett 10 साल के थे और Benson Library में बुक पढ़ रहे थे तो उन्हें एक बुक दिखाई दी जिसका टाइटल था 1000 तरीके $1000 कमाने के उस बुक में पैसे कमाने के कॉफी आइडिया दिए हुए थे लेकिन उनमें से एक आईडिया Warren को बहुत पसंद आ गया और वह आईडिया था कि आप वेइंग मशीन लगाकर भी $1000 कमा सकते हैं आईडिया ये था की एक मशीन को लगाकर उससे जितने पैसे आएंगे उनसे दूसरी मशीन खरीद ली जाएगी और हर बार प्रॉफिट को खर्च करने के बजाय रीइन्वेस्ट किया जाए यह देखते ही वह 7 साल का बच्चा Warren Buffett कैलकुलेशन करने लग गया की एक वेइंग मशीन उनको कितने की पड़ेगी और उसके प्रॉफिट से कितना टाइम लगेगा उन्हें दूसरी वेइंग मशीन खरीदने में even वह यह तक कैलकुलेट करने लग गए थे कि दुनिया का हर एक इंसान अगर उनकी वेइंग मशीन को यूज़ करें तो वह कितना पैसा कमा सकते हैं |
Success story in hindi
Warren Buffett ने बचपन से ही काफी सारी चीजें बेचना स्टार्ट कर दिया था जैसे कि उन्होंने कोका कोला बेची, चुइंगम बेचीं, मैगजींस बेची, even सुबह 4:00 बजे उठकर लोगों को न्यूज़पेपर भी दिए उनको बचपन से ही पैसे बनाने की गेम में मजा आने लग गया था |Buffett कहते हैं कि पैसे कमाने में फ्रीडम थी, एन्जॉयमेंट थी और मैं खुद का बॉस बन सकता था |
Success story in hindi
Warren Buffett को बचपन से ही कंपाउंडिंग के concept से प्यार हो गया था क्योंकि उन्होंने बचपन में एक राजा की स्टोरी सुनी थी जो कि कुछ इस तरीके से थी | एक बार एक राजा के पास एक पुजारी आता है और वह राजा से दान मांगता है वह घमंडी राजा बोलता है कि तुम जितना चाहोगे हम उतना तुम्हें दान देंगे मांगो क्या मांगते हो इस पर उस पुजारी ने कहा किस chess में 64 खाने होते हैं मुझे तुम पहले खाने में एक चावल का दाना दे दो और अगले खाने में उसे डबल कर दो यानी दो चावल के दाने उसके बाद नेक्स्ट बॉक्स में उसको दोबारा डबल कर दो यानी 8 चावल के दाने और ऐसा तुम 64 सेक्शन तक करते रहो जितने चावल के दाने टोटल आएंगे बस मुझे उतना ही चाहिए | इस पर उस राजा ने कहा बस तुम कितने नादान हो इससे अच्छा तो तुम मुझसे हीरे जवाहरात मांगते लेकिन जब उस राजा के सैनिको ने उस 64 सेक्शन में चावल के दाने डालने स्टार्ट करें तो वो 64 सेक्शन में इतने ज्यादा चावल के दाने थे कि उस राजा को उसे पूरा करने के लिए अपना पूरा किंगडम बेचना पड़ा |
Success story in hindi
Warren Buffett इस स्टोरी से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने कंपाउंडिंग को अपनी कोर फिलॉसफी मान लिया जब Warren Buffett ने Harvard Business School में अपने डैड के कहने पर अप्लाई किया तो Harvard के इंटरव्यूज ने Warren Buffett का शिकागो में 10 मिनट का इंटरव्यू लिया और उनसे कहा भूल जाओ, तुम्हारी Harvard में एडमिशन नहीं हो सकती और Warren बहुत दुखी हो गए कि अब मैं अपने डैड को क्या बोलूंगा लेकिन अब Warren Buffett बोलते हैं कि शायद ही मेरे साथ सबसे बेस्ट चीज हुई थी क्योंकि कुछ साल पहले उन्होंने एक बुक पड़ी थी जिसका नाम था The Intelligent Investor और Security Analysis by Benjamin Graham जिससे Warren Buffett बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुए थे |
Success story in hindi
Harvard के रिजेक्शन के बाद Warren ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोस्पेक्टर में देखा की Benjamin Graham वहां पढ़ा रहे हैं और उन्होंने उन्हें एक लेटर लिखा डियर प्रोफेसर मुझे अभी तक लगता था कि आप मर चुके हैं क्योंकि जब अब मुझे पता चल चुका है कि आप जिंदा है और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं तो मैं इस यूनिवर्सिटी को ज्वाइन करना चाहता हूं और फॉर्चूनेटली उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया और Warren बोलते हैं कि यह मेरी लाइफ के बेस्ट दिन थे क्योंकि मैंने Benjamin Graham से इन्वेस्टिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा |
Success story in hindi
Benjamin ने उन्हें इन्वेस्टिंग के 2 बेस्ट rule बताएं...
Rule
no.1: अपने इन्वेस्टमेंट के पैसों को कभी रिस्क में मत डालो यानी never
lose money |
Rule no.2: Never forget rule no.1 |
Warren Buffett ने जो एक बहुत इम्पोर्टेन्ट concept Benjamin Graham से सीखा था वह था Value Investing यानी कंपनी को उसकी वैल्यू प्राइस के अकॉर्डिंग खरीदना चाहिए नाके उसके प्रेजेंट मार्केट वैल्यू के अकॉर्डिंग for example अगर आपको पता है कि यह पेन ₹10 का है और कल को अगर मार्केट आपको वह पेन 20 का बेचती है तो उसे खरीदना नहीं चाहिए बल्कि वेट करना चाहिए और जिस दिन वही पेन मार्केट आपको ₹5 का ऑफर करने लगे तो उसी वक्त उसे खरीद लेना चाहिए और जैसे ही मार्केट दोबारा से उस पेन को ₹10 में भेज रही हो तो आपको भी खरीदा हुआ पेन दोबारा ₹10 में भेज देना चाहिए और प्रॉफिट कमा लेना चाहिए |
Success story in hindi
अब यही फिलोसोफी Buffett ने बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए यूज किया और बहुत पैसे कमाए | 1956 में Warren ने 25 साल की उम्र में खुद की एक पार्टनरशिप फॉर्म खोली जिसमें उनके साथ 7 पार्टनर थे मैक्सिमम पार्टनर उनकी फैमिली से थे सिर्फ 6 साल में यानी 1962 मैं वह अपने $105000 को अपने पार्टनरशिप फर्म की मदद से 7 मिलीयन डॉलर्स में कन्वर्ट कर चुके थे जिसमें से 1 मिलियन डॉलर सिर्फ Buffett के थे यानी 32 साल की उम्र में ही वह एक मिलेनियर बन चुके थे और fortunately उन्हें एक ऊंची बिल्डिंग से कूदना नहीं पड़ा जैसे कि उन्हें बचपन में प्रॉमिस किया था |
Success story in hindi
मार्केट में शेयर्स का प्राइस बढ़ रहा था और सस्ते शेयर खरीदना मुश्किल हो रहा था इसलिए Buffett ने कुछ सालों में उन्होंने अपनी पार्टनरशिप फर्म बंद कर दी | Warren को पब्लिक स्पीकिंग से बहुत डर लगता था वह कहते हैं कि उस वक्त मैं अगर स्टेज में चला जाऊं तो मुझे लगता था कि मैं vomit कर दूंगा | फिर उन्होंने न्यूज़पेपर में Dale Carnegie का एक पब्लिक स्पीकिंग कोर्स देखा और उन्होंने वह कोर्स ज्वाइन कर लिया Warren Buffett के अकॉर्डिंग इससे उनको आगे की प्रोफेशनल लाइफ में एक बहुत बड़ा जंप मिला |
Success story in hindi
Warren Buffett कहते हैं कि इस कोर्स से उन्हें इतना कॉन्फिडेंस भी आ गया था कि उन्होंने उस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और उससे शादी कर ली | इसके बाद Buffett की लाइफ में एंट्री हुई उनके एक क्लोज पार्टनर Charles Munger की | Charles Munger से मिलने से पहले Warren की इन्वेस्टमेंट फिलोसोफी यह थी कि ऐसी कंपनी खरीदो जिसकी एक्चुअल वैल्यू तो ज्यादा हो लेकिन बेड मैनेजमेंट की वजह से वह अभी सस्ती मिल रही हो और जब बाद में उस कंपनी की वैल्यू बढ़ जाए उस वक्त उसके मार्केट शेयर बेच दो और प्रॉफिट कमाओ | लेकिन Charles Munger से मिलने के बाद Warren की इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी बन गई की ऐसी कंपनीज खरीदो जो क्वालिटीज कंपनी हो और जिन्हें बाद में बेचने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि उस कंपनी की वैल्यू खुद ही कंपाउंड होकर बाद में बढ़ जाएगी और हमें वह कंपनी प्रॉफिट कमा कर देगी |
Success story in hindi
इसी फिलोसोफी की वजह से Buffett कोका कोला, अमेरिकन एक्सप्रेस, जिलेट जैसी कंपनी के शेयर खरीदे और बहुत प्रॉफिट कमाया इससे कुछ साल पहले Warren ने एक कंपनी के बहुत सारे शेर खरीद लिए थे जिसका नाम था Berkshire Hathaway जो कि एक टेक्सटाइल कंपनी थी | जब Buffett इस कंपनी के कॉफी शेयर खरीद चुके थे उस वक्त इस कंपनी का पूरा कंट्रोल Buffett के हाथ में आ गया और वह Berkshire Hathaway के चेयरमैन बन गए |
Buffett ने Berkshire Hathaway के यूजलेस assets बेचना स्टार्ट कर दिया और फाइनली टेक्सटाइल का काम बंद करके उससे एक इन्वेस्टिंग फॉर्म बना दिया जिससे उन्होंने बहुत से पैसे कमाए | आज भी वह Buffett का मैक्सिमम पैसा Berkshire Hathaway मैं ही है | दोस्तों Warren Buffett ने एक सिंपल आईडिया लिया कंपाउंडिंग और उसे अपनी पूरी लाइफ फॉलो किया और 2019 में Warren Buffett की टोटल नेटवर्थ 85 बिलियन डॉलर के करीब हैं और यह वही लड़का है जिसकी मां को कम पैसों की वजह से अपने एक वक्त का खाना skip करना पड़ता था |
Success story in hindi
क्या आप जानते हैं..? कि Warren Buffett और Bill Gates बेस्ट फ्रेंड्स हैं जी हां और इस कहानी की शुरुआत कुछ इस तरीके से हुई थी | एक बार बिल गेट्स की मदर मैरी, बिल गेट्स को बहुत कन्वेंस कर रही थी कि वह Hood Canal में फैमिली मीटिंग के लिए आए और वहां Warren Buffett से मिले लेकिन Bill Gates बहुत मना कर रहे थे क्योंकि वह Warren Buffett से मिलना नहीं चाह रहे थे क्योंकि Bill Gates सोचते थे कि Warren Buffett बस एक ऐसा आदमी है जो स्टॉक्स को खरीदना है और बेचता रहता है और उन्हें नहीं लगता था कि उनसे मिलकर उन्हें कोई एक्चुअल में फायदा होगा लेकिन फाइनली Bill Gates लंच में आने के लिए मान गए और Bill Gates जैसे ही Warren Buffett से मिले उन्हें पता चल गया की Buffett अच्छे और इंटेलिजेंट इंसान है और वह दोनों बहुत ही जल्दी बेस्ट फ्रेंड बन गए | उस वक्त Bill Gates के डैड भी लंच में मौजूद थे और उन्होंने Warren Buffett और Bill Gates को कहा कि तुम दोनों अपनी लाइफ में बहुत ही सक्सेसफुल रहे हो | फिर उन्होंने उन दोनों को एक पेपर और पेंसिल दिया और कहा की एक ऐसी कौन सी चीज है जो तुम मानते हो जिसकी वजह से तुम दोनों सक्सेसफुल रहे जब Bill Gates के डैड ने उन दोनों के पेपर को देखा तो उन दोनों ने पेपर में एक ही शब्द लिखा था और वह था “FOCUS” |और आज भी Bill Gates और Warren Buffett अच्छे दोस्त हैं |
Success story in hindi
दोस्तों Warren Buffett आज भी बहुत सिंपल लाइफ जीते हैं वह एक मिडिल क्लास घर पर रहते हैं मिडिल क्लास खाना खाते हैं और एक मिडिल क्लास गाड़ी चलाते हैं | Berkshire Hathaway में शुरू में उनके पास केवल 25 employee थे, बेशक आज Berkshire Hathaway में बहुत सारे employees हैं लेकिन वह शुरू के 25 employee आज भी उन्हीं के साथ काम करते हैं |
Success story in hindi
वो कहते हैं कि मैं अपने हर एक employee
और हर एक शेयर होल्डर को अपना पार्ट
मानता हूँ एक फॅमिली मेंबर कि तरह ट्रीट करता हूँ वो
हमेशा बोलते है कि मैं बहुत खुश हूँ क्यूकि मैं अपनी लाइफ में वो गेम खेल रहा हूँ जिससे
मुझे प्यार है मुझे पैसो से प्यार नहीं है बस इन्वेस्टिंग की गेम से प्यार है अगर मुझे
पैसो से प्यार होता तो में महंगी गाड़ी खरीदता लेकिन में ऐसा कुछ नहीं करता |