Success story in hindi | Elon Musk |Success लोगो की कहानिया | जीवनी in hindi
best motivational story in hindi for success
best inspirational story in hindi for success
motivational stories in hindi with moral
हमारी जिंदगी बहुत छोटी होती है जिसमें हम पहले गलतिया करे फिर उनसे सीखे और सुधार करे, हम खुद की गलती से उतना नहीं सीख सकते जितना दुसरो की गलतियों से सीख सकते है | हम Successful person की स्टोरी पढ़कर उनसे Success होना सीख सकते है,और उन गलतियों से बच सकते है जो उन्होंने अपनी लाइफ में की | इसलिए आज हम आपके लिए एक जबरदत Success story ले के आया है जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा |
अगर आप Elon Musk और उनके फैन हो तो आपको ये blog पड़ने में बहुत मज़ा आने वाला है, क्युकि कही न कही हम सभी जानना चाहते है की Elon इतना extraordinary कैसे बन पाए ताकि उसके secrets जानके हम भी उनकी तरह लाइफ में वो सब achieve कर पाए जो हम दिल से चाहते है |
- क्या है वो Rule वो Advise और Wisdom जो Musk हम सभी से शेयर करना चाहते है…?
- क्या है उनके और उनकी कंपनी के सक्सेस के राज…?
तो आइये जानते है इन Points के साथ जो Musk खुद follow करते है और हमें भी सीखना चाहते है |
- WORK FOR PURPOSE, NOT FOR MONEY
- WORK SUPER HARD WITH FOCUS
- BELIEVE IN YOURSELF & NEVER GIVE UP
- TAKE RISKS NOW, DO SOMETHING BOLD
- RIGHT CRITICISM IS IMPORTANT
- LOOK FOR PROBLEM SOLVERS
- SET GOALS, YOU WILL FIND A WAY
टोनी स्टार्क के आयरन मैन के
करैक्टर को हम सब पसंद करते हैं एक genius, cool और intelligent बिजनेसमैन और हम में
से कई लोग सोचते हैं यार काश कोई रियल लाइफ में भी ऐसा होता | so don’t worry आज हम रियल
आईरन मैन और उनके पागलपन के बारे में बात करेंगे जो कि obviously है Elon Musk।
Elon
Musk पैदा हुए थे 28 जून 1971 | बचपन से ही बहुत sharp थे यह इस बात से पता लगाया जा
सकता है कि एक बार जब Elon Musk के फ्रेंड ने उनसे कहा Elon वह देखो Moon वह हमसे Billons of Billion किलोमीटर दूर है लेकिन Elon ने कहा नहीं, यह हमसे Billions किलोमीटर दूर नहीं to be exact 384400 किलोमीटर दूर है |
Success story in hindi
1.बचपन से ही Elon शार्प माइंडेड थे
Elon कि mother कहती हैं की Elon ने फोटोग्राफी मेमोरी develop कर ली थी | अगर घर में किसी को भी Question पूछना होता था तो सब फैमिली मेंबर कहते थे उस जीनियस बॉय को बुलाओ यानी Elon Musk को बुलाओ |
Elon की मां एक सुपरमॉडल थी और उनके डैड एक इंजीनियर थे लेकिन जब Elon 10 साल के हुए तो उनके मां बाप का डाइवोर्स हो गया |अगर कोई नार्मल बच्चा होता तो अपने मां बाप के डायवोर्स को लेकर दो-तीन साल frustrate रहता लेकिन |
2 साल में ही Elon ने प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बनाया और उस गेम का नाम था Blaster बचपन से ही अलोन की फोकसिंग पावर बहुत जायदा थी कई बार तो Elon किसी चीज़ के बारे मैं
सोचने लगते तो उसमें इतने खो जाते की अपने आस पास वाले लोगो की बात ही नई सुनते और उनके
फैमली मेंबर्स को लगता की पक्का Elon बेहरे हो गए है |
पर ये लड़का बहरा नहीं जीनियस
था अब क्योकि Elon बचपन से ही अपने age group के लड़को से जयादा intelligent थे इसिलए स्कूल मैं उन्हें बाकि
बच्चे बहुत अजीबसा समझते थे और उन्हें बहुत बुली किया जाता था एक बार तो बाकि बच्चो
ने उन्हें धक्का देकर सीढ़ियों से गिरा दिया और Elon बेहोश हो गए |
Success story in hindi
2.Books से इंटेलिजेंस इम्प्रूव हुई
Elon कहते है की फिर
मैं केवल एक ही चीज़ को अपना बेस्ट फ्रेंड बना लिया और वो थी Books उन्हें जो भी Book
मिलती वो सब पड़ जाते | Elon कहते है की मैं जागने से लेकर सोने तक बस Books ही पड़ता रहता
था और इससे ही मेरी intelligence improve हुई |
Success story in hindi
3.Elon ने अपनी पहली कंपनी Zip2.com खोली
17
साल की उम्र में Elon कनाडा शिफ्ट हो गए और Queens कॉलेज में एडमिशन ले लिया बचपन से ही Elon अमेरिका जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वहां पर बाकी सब countries से ज्यादा opportunity available है और USA में बहुत ज्यादा innovation कर सकते हैं |
3 साल बाद 20 साल की उम्र में उनका यह सपना भी पूरा हुआ और फाइनली उन्हें university of
Pennsylvania में एडमिशन मिल गया |अमेरिका पहुंचकर Elon Musk अपने भाई Kimball Musk के साथ अपनी पहली कंपनी खोली जिसका नाम था Zip2.com
जिसमें Elon ने yellow pages की सीडी उठाई जिसमें पूरे शहर के दुकानों के फोन नंबर और एड्रेस दिए गए थे पूरे शहर के map के साथ combine किया और प्रोग्रामिंग कोड लिखकर एक वेबसाइट तैयार की जिसमें लोग इस वेबसाइट में लॉगिन कर किसी भी लोकल बिजनेस की लोकेशन और फोन नंबर को देख सकते थे |
1999 में Compact ने zip2 कंपनी को 307 मिलीयन डॉलर्स मैं खरीद लिया जिसमें Elon का हिस्सा 22 मिलीयन डॉलर आया यानी करीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए इस वक्त Elon सिर्फ 28 के थे |
एक नार्मल यंगस्टर होता तो वो beaches मैं जाता travel करता और enjoy
करता क्योकि इतना पैसा तो बहुत से लोग अपनी पूरी लाइफ मैं भी नहीं कमा सकते है लेकिन Elon ने बहुत जल्दी अपनी दूसरी कंपनी खोली और जिसका नाम दिया x.com
|
Success story in hindi
4.Elon हमेशा से ही प्रोब्लेम्स पर काम करते है
Elon ने देखा की banks के बहार लोग लंबी लाइन्स बना के खड़े रहते है सिर्फ अपने cheques
clear करवाने के लिए उन्होंने सोचा क्यों न कोई इंटरनेट पेमेंट सिस्टम बनाया जाये जिसमें ये सब हो ही ना और seconds मैं लोग अपनी पेमेंट कर सके |
Elon ने अपने competitor Confinity.com के साथ merge
कर दिया और इस कंपनी को दुबारा नाम दिया गया Paypal.com
| Ebay ने Paypal.com को 1.5 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया जिसमें से Elon
Musk को 180 मिलियन डॉलर्स मिले इस वखत Elon सिर्फ 30 साल के थे |
Success story in hindi
5. SpaceX
Again, Elon दुबारा से beaches
या छुट्टियों मैं नहीं गए और अपनी next कंपनी स्टार्ट की जिसका नाम था SpaceX इस वखत Elon को कोई इन्वेस्टर नहीं मिल रहा था और Elon ने खुद के 100 मिलियन डॉलर्स इस कंपनी को फण्ड करने के लिए लगा दिए |
I
mean imagine करो एक immigrant US आता है और ये कहता है क्या यार ये NASA
के रॉकेट मैं नया रॉकेट सिस्टम बनाऊंगा अब क्युकी Russia रॉकेट टेक्नोलॉजी मैं बहुत अच्छा था इसलिए पहले Elon
Musk, Russia गए उनसे रॉकेट खरीदने के लिए लेकिन Russian ने Elon का बहुत मज़ाक उड़ाया और एक Russian अफसर ने तो Elon के ऊप्पर spit भी कर दिया Elon वापस आये और दुबारा से books बढ़ना स्टार्ट कर दिया रॉकेट के बारे मैं |
Success story in hindi
6.Solar City
Next है Solar City, Elon को एक और चीज़ डिस्टर्ब कर रही थी की क्यों हम Fossil Fuel को धरती से निकाल के कार्बन बना के दुनिया के form मैं आश्मान मैं छोड़ रहे है और pollution create कर रहे है Elon ने अपने दो cousin, Lindon और Peter Rive को बुलाया और कहा की अगर तुम सोलर पर काम करना चाहते हो तो मैं इन्वेस्ट करने को तैयार हु ये तुम्हारी कंपनी होगी लेकिन मैं इस कंपनी का चेयर मैन बनुगा |
Elon के दोनों cousin ने इस proposal को accept कर लिया और इस तरह से सोलर सिटी का जनम हुआ | Elon ने कहा बस तुम्हें बेस्ट सोलर पैनल बनाने के लिए हर एक स्टेप को बाकि competitor के मुकाबले में 10 प्रतिसत better बनाना है अगर तुम ऐसा कर देते हो तो तुम सोलर टेक्नोलॉजी मैं वर्ल्ड मैं बेस्ट बन जायेगे और exactly ऐसा ही हुआ Solar city, US मैं best सोलर एनर्जी प्रोवाइडर बन गया |
Success story in hindi
7.Electric Cars
उसके बाद बारी आई electric cars की Elon इससे भी इम्प्रेस नहीं हुए. और उन्होंने कहा मैं electric
cars बनाना चाहता
हु ताकि हम नॉर्मल कार्स को रिप्लेस कर सकें और दुनिया से Carbon emission को कम कर सके | electric cars में कोई भी इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं था क्योंकि सबको लगता था कि ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट कर उन्हें उनकी इन्वेस्टमेंट पर कभी रिटर्न मिलेगा ही नहीं इसलिए |
Elon ने खुद के 6.3 मिलियन डॉलर इस electric cars कंपनी में इन्वेस्ट कर दिए, ज्यादातर उस वक्त लोग सोचते थे electric cars बच्चों की कार होती है जो गोल्फ कोर्स मैं समान उठाने के काम आती हैं लेकिन Elon ने Tesla cars को बहुत ही attractive cars बनाया ताकि ऑडियंस के मन मैं एक डिजायर क्रिएट हो सके
और फाइनली ही succeeded और आज Tesla दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्युएबल कार कंपनीज में से एक है
Success story in hindi
8.Starlink
Next बारी आई Starlink सेटेलाइट की, 2018 में Elon Musk को US गवर्नमेंट से परमिशन मिल गई कि वह low Earth orbit में अपनी सेटेलाइट को लांच कर सकते हैं ताकि वह लोगों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कर सकें| Elon का गोल इसमें ये है कि आने वाले सालों में Elon स्पेस में 42000 सेटेलाइट को लांच करे ताकि दुनिया के हर कोने में विदाउट बफरिंग हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके |
May 2019 में SpaceX ने 60 नई सैटेलाइट लॉन्च करी और 6 महीने के बाद नवंबर 2019 में 60 और सेटेलाइट को लांच किया गया |
Success story in hindi
9.The Boring Company
Next बारी आई The Boring Company की Elon यहां पर भी नहीं रुके जनवरी 2017 को The Boring Company रजिस्टर्ड करवाई गई | इस कंपनी का मेन गोल यह है कि हम tunnel से ट्रेवल करे ताकि बढ़ते ट्रैफिक को हम रोक सके और ये आईडिया Elon को एक बार traffic की वजह से लेट होने पर आया, कोई होता तो परवाह नहीं करता लेकिन इन्होंने कंपनी खोल दी |
May 2019 मैं Elon को 48.7 million डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला Las Vegas Convention and Visitor Authority से ताकि वह अंडर ग्राउंड लूप सिस्टम क्रिएट करें |
Success story in hindi
10.Neuralink
Next बारी आती है Neuralink की Elon Musk, artificial intelligence को काफी seriously ले लेते हैं और इनका मानना यह है कि अगर AI को जल्दी कंट्रोल नहीं किया गया तो यह हम पर पूरी तरीके से हावी हो जाएगा इसीलिए Elon गूगल AI कंपनी Deepmind मैं इन्वेस्ट किया हुआ है ताकि उन्हें पता लगता रहे कि AI मैं कितनी improvements हो रही है साथ में ही एक कंपनी भी खोल दी जिसका नाम है |
Neuralink जोकि basically एक BMI है Brain Machine Interface एक coin जितने साइज का जिससे हमारे skull का एक टुकड़ा हटाकर उसे रिप्लेस कर दिया जाएगा यह डिवाइस अभी डिवेलपमेंट फेज़ पर है इस कंपनी का मेन गोल है इस डिवाइस पर हम read and write ऑपरेशन दोनों कर सके यानि ब्रेन मैं जो चल
रहा है उसका पता कर सके और किसी भी नए skills को एक एप्लीकेशन की तरह ब्रेन में install किया जा सके |
Success story in hindi
इन सबके बाद Elon अपने ह्यूमर भी नहीं छोड़ते
इन सब companies के अलावा Elon बीच में अपना humor भी नहीं छोड़ते जैसे कि उन्होंने एक मूवी से inspire होकर $500 के हिसाब से 20000 flamethrower सेल किये और कुछ ही दिनों में 10 मिलियन डॉलर की सेल कर दी इतना ही नहीं एक बार अपने रॉकेट के आगे Tesla car को लगाकर space में लॉन्च कर दिया यह आईडिया भी एक मूवी से impress किया था |
Success story in hindi
Elon=रियल आयरन मैन
इन सब से हमने यह देखा टोनी स्टार्क का करैक्टर आयरन मैन किसी भी रियल मैन के साथ compare किया जा सकता है तो obviously वह है Elon Musk क्योंकि 12 साल की उम्र से लेकर एक के बाद एक innovation करते रहे है कभी Blaster Game बनाई फिर Zip2 लांच की फिर PayPal, SpaceX, The Boring
Company, Neuralink, Tesla, Solar City, Starlink और पता नहीं और इनके कितने ऐसे audacious school है |
Hope हम सब काफी कुछ इनसे सीख सकते हैं पर एक चीज जो Elon Musk कहते हैं जिसने उनकी लाइफ को बहुत improve किया है वह है बहुत सारी Books | कहते हैं कि उन्हें Biography ज्यादा पसंद है क्योंकि हम औरों की लाइफ से बहुत कुछ सीख सकते हैं |