Success story in hindi | Success लोगो की कहानिया | जीवनी in hindi
best motivational story in hindi for success
best inspirational story in hindi for success
motivational stories in hindi with moral
हमारी जिंदगी बहुत छोटी होती है जिसमें हम पहले गलतिया करे फिर उनसे सीखे और सुधार करे, हम खुद की गलती से उतना नहीं सीख सकते जितना दुसरो की गलतियों से सीख सकते है | हम Successful person की स्टोरी पढ़कर उनसे Success होना सीख सकते है,और उन गलतियों से बच सकते है जो उन्होंने अपनी लाइफ में की | इसलिए आज मैं आपके लिए एक जबरदत Success story ले के आया हु जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा |
Success story in hindi
अगर मैं कहूं कि दुनिया में एक आदमी है जिसके पास 56000 करोड रुपए हैं, लेकिन वह कहते हैं कि मुझे तो गरीब बनना है तो क्या आप इस स्टोरी पर यकीन करेंगे | हम में से Maximum लोगों को लगेगा कि ये Phycation है लेकिन यह स्टोरी रियल है | यह स्टोरी है CHUCK FEENEY की और आज हम इसी Amazing Story के बारे में बात करेंगे |
CHARLES FRANCIS FEENEY 23 अप्रैल 1931 के दिन New Jersey America में एक Lower Middle Class Family मैं पैदा हुए थे | बचपन से ही CHUCK FEENEY में एक Entrepreneur, एक Businessmen छुपा था | जब वह छोटे थे तो उन्होंने अपने क्लास के सबसे लंबे लड़के से दोस्ती कर ली थी जिसका नाम था Moose Foley और उन दोनों ने डिसाइड किया कि पड़ोसी के घर के सामने से बर्फ हटाकर पैसे कमाएंगे | जाकर एक Whistle लेकर खड़े हो जाते और उससे Whistle बजा के बताते रहते कि कब सड़क पर कार नहीं है और Moose सारी बर्फ को सड़क से हटा देते स्कूल खत्म होने के बाद CHUCK FEENEY ने एयर फोर्स जॉइन कर लिया और Korean War के दौरान उनकी जापान में Duty लगी एक रेडियो ऑपरेटर की पोस्ट मैं |
Success story in hindi
1. CHUCK FEENEY की EDUCATION
Air force में काम करने का फायदा यह था कि जो Air Force में कुछ सालों के लिए काम करते हैं तो उसके बाद की एजुकेशन का सारा खर्चा सरकार देती हैं| और इसका फायदा CHUCK FEENEY ने उठाया और एयरफोर्स में सेवा करने के बाद Cornell University में एडमिशन ले लिया और अपनी पूरी फैमिली में पहले इंसान थे जो कॉलेज तक पहुंचे | वहां पर CHUCK FEENEY ने देखा कि हर रोज कॉलेज के सामने एक आदमी Sandwich की दुकान खोलता है और बहुत सारे Students Sandwich खाने के लिए लाइन पर लगे रहे है | CHUCK FEENEY ने सोचा यह तो आसान काम है और अगले दिन से ही CHUCK FEENEY ने कॉलेज के सामने सैंडविच बेचना शुरू कर दिया Hotel Management में Gradation करने के बाद Higher Education के लिए CHUCK FEENEY France Shift हो गए, और उनकी Life ने एक Amazing Turn लिया |
Success story in hindi
2. CHUCK FEENEY का पहला START-UP
1956 में USA 6th Fleet मैं 50 Ships थे जिसमें 30,000 से ज्यादा Services men थे जिन्हें Government ने अलाव किया था कि उन्हें Liqueur Tax Free मिलना चाहिए | CHUCK FEENEY को इसमें बहुत बड़ी Opportunity नजर आई | वहां पर बहुत सारे Businessmen इसी Opportunity में बैठे हुए थे लेकिन खबर आई कि जो 30,000 Services Men आने वाले थे उनकी Ship Cancel हो गई| जहां पर बाकी सब Businessmen निराश हो गए वहीं पर CHUCK FEENEY Hooker से Confirm किया कि वह Ship exact किस Date तक आएगी| CHUCK FEENEY और उसके पार्टनर ने एक अपना छोटा सा Start-up Start किया जिसमें वह Services Men को Liqueur बेचते| कुछ टाइम के बाद CHUCK FEENEY ने Realize किया कि वह Services Men के अलावा Liqueur Tourists को भी बेच सकते हैं| उन्हें महसूस हुआ की Tourists को Automobiles भी चाहिए और वह Automobiles की लाइन पर भी आ गए|
Success story in hindi
3. BUSINESS मैं LOSS
सबको Shock तो तब लगा जब एक Accountant ने उनकी कंपनी की Details देखी और कहा कि तुम लोग तो One Million यानी 6 लाख डॉलर के Loss पर हो| हुआ यह था कि उस टाइम अमेरिका के Accountant System बहुत ही खराब था | क्योंकि Customer CHUCK FEENEY को Liqueur और बाकी Products के लिए Advance payment करते थे इसे CHUCK की कंपनी Profit समझ लेती थी और उसे Use करने लगती थी| उन सबके पास एक ही Option था या तो वह अपने Tax भरें और बिजनेस को बंद कर दे या फिर जेल जाएं और सब ने अपने अपने taxes भरे और बिजनेस को बंद कर दिया| CHUCK के Friend ने उनको कॉल किया और कहा कि Honolulu International Airport में एक Shop खुल रही है जिसमें Duty Free यानी बिना Tax के कोई भी Products Sale किया जा सकता है लेकिन यह Shop Bidding के through मिलेगी जिसमें जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे Shop मिल जाएगी|
Success story in hindi
4. CHUCK FEENEY का BOUNCE BACK
एक बार फिर CHUCK FEENEY को इसमें बहुत बड़ी opportunity देखी और उसने $125000 की Bidding लगा दी और उन्हें Shop 5 सालों के लिए मिल गई| यहां पर उनका बिजनेस बहुत Expends होने लगा उन्होंने पूरे World में नई-नई Branches open कर दी थी और उसे D.F.S. Group यानी Duty Free Shopper Group का नाम दे दिया CHUCK ने अपना बिजनेस इतना Expends कर दिया था कि जिससे वह अपनी Peak Days में One Million Dollars हर रोज कमा रहे थे| जब सारे CHUCK के Partners पैसे कमा कर महंगी महंगी चीजें खरीद रहे थे तब CHUCK ने Realize किया की उन्हे अब और पैसे नहीं चाहिए | CHUCK FEENEY ने यह भी सोचा कि मैंने इतनी मेहनत करी और अपने को Proof भी किया क्योंकि मेरे पास कुछ भी नहीं था| पर मेरे बच्चों के पास तो सब कुछ है इसलिए वह मेहनत करेंगे ही नहीं और आलसी और निकम्मे बन जाएंगे |
Success story in hindi
5. CHUCK FEENEY की दयालुता
CHUCK ने सोचा कि इतने लोग अपनी लाइफ में Struggle कर रहे हैं कुछ को तो खाना तक नहीं मिल रहा मुझे उनकी Help करनी चाहिए और मुझे भी इतनी Wealth की जरूरत नहीं है| इस टाइम तक CHUCK FEENEY One Billion Dollars यानी 7000 करोड़ रुपए के आसपास कमा चुके थे लेकिन वह और ही कुछ बड़ा प्लान कर रहे थे जो उसकी Family में किसी को भी नहीं पता था CHUCK ने अपने Lawyer को बुलाया और कहा मैं अपने सारे के सारे पैसे Foundation में देना चाहता हूं| उनका Lawyer जो उनका Friend भी था बोला देख ले एक बार तूने पैसे दे दिए तो फिर वह वापस नहीं आएंगे इस पर CHUCK FEENEY ने कहा हां हां मुझे पता है मेरे सारे पैसे और मेरे सारे Assists Transfer कर दो|
Success story in hindi
6. CHUCK FEENEY बहुत बड़े दानी है
नवंबर 1982 मैं अपनी Family के लिए थोड़ा सा पैसा रख कर CHUCK FEENEY ने अपने बाकी के सारे पैसे अपने new foundation The Atlantic Philanthropies मैं Transfer कर दिए और उसके बाद से कंपनी में जितना भी शेयर CHUCK का था उसका सारा का सारा Profit हर बार Directly उनके Foundation में चला जाता था और यह बात उनके Partners तक को भी नहीं मालूम थी | लेकिन CHUCK यहां पर भी नहीं रुके वह Ireland गए जो उस वक्त Great Recession से जूझ रहा था | कोई भी Education पर बात नहीं कर रहा था और Invest भी नहीं कर रहा था | CHUCK FEENEY को लगा कि उन्हें Higher Education से बहुत फायदा हुआ है इसलिए वह Education पर Focus करेंगे तो Ireland पर काफी Improvements ला सकते हैं और उन्होंने वहां पर एक University खोलने का सोचा जो World की Top University को Compete कर सकें और Ireland के लोग भी सही Direction में सोचें |
Success story in hindi
7. CHUCK ने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी
1989 Limerick Ireland को Finally एक University मिली जहां पर पहले Tent पर Study होती थी वहां पर magnificent, huge Building बनी जहां पर Students अपने Favorites Subjects पढ़ सकते थे और जनता का ध्यान Education की तरफ Divert हो रहा था | इसके बाद CHUCK FEENEY बड़ा सोचने लग गए उन्हें लगता था कि उन्हें और बड़े changes लेकर आने हैं इसके बाद उन्होंने अपने D.A.S. यानी Duty Free Shop के Shares sale कर दिए जिससे उन्हें 1.6 Billion Dollars यानी 11000 करोड़ रुपए के आसपास मिले जो उन्होंने सब अपने The Atlantic philanthropies में लगा दी CHUCK FEENEY ने कहा कि उनके मरने से पहले उनकी सारी Wealth को वह अच्छे कामों में Donate करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम को 2016 तक का Time दे दिया जब उनकी टीम ने Calculation किया तो उनको पता चला कि उनकी टीम को उनकी सारी वेल्थ 2016 तक Donate करनी होगी तो उन्हें हर रोज कम से कम One Million Dollars यानी 7 करोड़ रुपए के आसपास Donate करने होंगे |
इसके बाद CHUCK FEENEY ने ताइवान में बहुत सारे हॉस्पिटल बनवाएं Existing हॉस्पिटल्स की हालत ठीक करवाई The Atlantic Philanthropies की मदद से CHUCK ने वियतनाम में 900 से ज्यादा हॉस्पिटल Improve करें जिससे अब तक 90,00000 से भी ज्यादा लोगों की Health checkup होता है इसके बाद South Africa के Students के लिए भी CHUCK ने Higher School और Universities बनाई South Africa जहां उस वक्त के लोग सोचते थे कि यहां के Students Higher Science and Research नहीं कर सकते लेकिन CHUCK FEENEY ने वह सब बदल दिया | अभी CHUCK FEENEY के पास में कोई भी कार नहीं है कोई भी घर उसके नाम पर नहीं है एक ही जूते का जोड़ा और $15 की घड़ी और अभी कुछ ही महीने पहले 14 सितंबर 2020 में CHARLES FRANCIS FEENEY ने अपनी The Atlantic Philanthropies बंद कर दी क्योंकि Foundation ने अपना Mission complete कर दिया था जिसमें CHUCK FEENEY की पूरी Wealth Donate कर दी गई थी |
best motivational story in hindi for success
हमने पैसे बनाते हुए बहुत लोगों को देखा है पैसे Donate करके उससे अपनी Publicity करते हुए भी हमने बहुत देखा है| लेकिन अपना सारा का सारा पैसा Donate कर देना और ऊपर से यह कहना मेरे बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए यह Donation किसने की | ऐसे बहुत से कम लोग होते हैं |