क्या आपके लिए सही है और क्या गलत - Motivational story in hindi

 


best motivational story in hindi for success 
best inspirational story in hindi for success
motivational stories in hindi with moral
best motivational quotes in hindi

 एक आदमी एक खतरनाक समुद्र दुर्घटना से बच निकला और वो तैरते हुए एक टापू पर पहुंच गया। वह टापू एक दम वीरान था।

 

वो बहुत रोया। उसने भगवान् से शिकायत की, “अगर मुझे ऐसे ही वीरान ज़मीन के टुकड़े पे भेजना था, तो मुझे बचाया ही क्यों, उसी जहाज में मार देते तो अच्छा होता ।

 

खेर अब वो आदमी अपनी ज़िन्दगी बचाने के लिए इधर उधर भटकने लगा।

 

उसने जैसे तैसे करके अपने रहने के लिए एक छोटी सी घास की झोपडी बनायी।

 

वो हर दिन भगवान से प्राथना करता की उसे यहाँ से बचा ले और उसके घर पंहुचा दे।

 

एक दिन वो जंगल में गया खाना ढूढ़ने जब वह वापस लौटा तो उसने देखा की उसकी झोपड़ी आग में जल रही थी झोपड़ी पूरी तरह जल गई थी,वहा केवल राख बची हुई थी और केवल धुआँ उठ रहा था।

 

फिर वो रोने लगा और उसने भगवान से कहा, “आप मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो। बचा नही सकते तो कम से कम मुझे चैन से तो रहने दो।

 

ऐसे ही रोते रोते उसको नींद गयी।

 

अगले दिन, एक जहाज की आवाज से वो जागा। उसको बचाने के लिए कोई जहाज आया था।

 

उसने नाविक से पूछा, “तुम्हे कैसे पता चला कि कोई यहां पर हैं।

 

तो नाविक ने जवाब दिया, “हम इधर से गुजर रहे थे और हमने तुम्हारे धुएं का सिग्नल देखा। और हम यहां गए।

 

शिक्षा: दोस्तों भगवान हमारी ज़िन्दगी में भी हमेशा हमारे लिए काम कर रहा हैं, यहां तक कि हमारे दर्द और पीड़ाओं मे भी। जब कुछ भी गलत होता हैं, तो हम जल्दी ही निराश हो जाते हैं।

 

लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि ये कठिन समय इस बात का संकेत हैं कि भगवान हम पर आशीर्वाद बरसा रहा हैं। क्योकि हमारे लिए क्या अच्छा हैं, उनको पता हैं। और ईश्वर को क्या करना हैं, ये उनको अच्छे से आता  हैं।

 

इसीलिए हार मत मानो और अपना कर्म करते रहो।